नेचर ह्यूमन बिहेवियर नामक पत्रिका में छपी एक स्टडी में पाया गया है कि एआई बहस में किसी को सहमत कराने के मामले में इंसान से बेहतर साबित हो सकता है। एक शोधकर्ता ने कहा, "ऐसे मामलों में जिनमें एआई और इंसानी डिबेटर्स के बीच प्रभावशीलता में स्पष्ट अंतर था...उनमें एआई सिस्टम 64.4% मामलों में बेहतर रहा।"