Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बहुत ज़रूरी न हो तो सूर्यास्त के बाद घर से ना निकलें: पंजाब में DC मोहाली कोमल मित्तल
short by श्वेता यादव / on Saturday, 10 May, 2025
पंजाब में मोहाली की डीसी कोमल मित्तल ने कहा है, "मैं लोगों से अपील करती हूं कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो वे अपने घरों से ना निकलें, खासकर सूर्यास्त के बाद। खिड़कियों व बालकनियों से दूर रहें।" उन्होंने कहा, "ऊंची इमारतों में रहने वाले सायरन बजने पर सीढ़ियों से उतरें...लोगों की जमाखोरी करने पर कार्रवाई की जाएगी।"
read more at X