पुलिस के मुताबिक, फरीदाबाद (हरियाणा) में बहू तन्नू की लाश को 10-फीट गहरे गड्ढे में दफनाने वाले भूप सिंह ने हत्या से पहले उसका रेप किया था। भूप के अनुसार, बेटे अरुण ने तन्नू के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और तय हुआ कि भूप अकेले हत्या करेगा। बकौल भूप, उसने रेप की बात अरुण को नहीं बताई थी।