बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज में लड़कियों के शौचालय में झांकने को लेकर गिरफ्तार किए गए 21-वर्षीय लॉ छात्र ने अर्ध-नग्न लड़कियों की 1,200 से अधिक तस्वीरें खींची व वीडियो बनाए। उस पर अपनी गर्लफ्रेंड की न्यूड तस्वीरें खींचने का भी आरोप है। उसने शौचालय में हिडन कैमरा लगाया था जिसे रिपेयर करते समय पकड़े जाने पर वह भाग गया।