Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बैंकों से धोखाधड़ी के आरोप में एबीजी शिपयार्ड के निदेशकों के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट नोटिस
short by अनिल कुमार / on Tuesday, 15 February, 2022
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड के पूर्व एमडी ऋषि कमलेश अग्रवाल व अन्य निदेशकों के खिलाफ 28-बैंकों से ₹22,842 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले सीबीआई ने संबंधित सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसबीआई की शिकायत के मुताबिक, कंपनी पर उसके ₹2,925 करोड़ व आईसीआईसीआई बैंक के ₹7,089 करोड़ बकाया हैं।