कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई व निवर्तमान सांसद डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से करीब 2.69 लाख मतों से हार गए हैं। बेंगलुरु ग्रामीण सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. सीएन मंजूनाथ को जीत मिली है और उन्होंने 10.79 लाख मत हासिल किए हैं जबकि डीके सुरेश को 8.09 लाख वोट मिले हैं।