अफगानिस्तान में तालिबान ने 'डेंजर टूरिस्ट' समेत ब्रिटेन के 3 नागरिकों को हिरासत में रखा है। खुद को 'डेंजर टूरिस्ट' बताने वाले माइल्स रूटलेज के ट्विटर बायो के अनुसार, वह 'मनोरंजन के लिए दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों पर जाते हैं'। माइल्स के अलावा तालिबान की सीक्रेट पुलिस ने 53-वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी और एक होटल मैनेजर को हिरासत में लिया है।