लैटम एयरलाइंस का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान लॉस एंजेलिस इंटरनैशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लगभग एक घंटे तक प्रशांत महासागर के ऊपर चक्कर लगाता रहा और फिर लौट आया। सामने आए एक वीडियो में विमान आपात स्थिति में इस्तेमाल होने वाले रैम एयर टर्बाइन के साथ उतरते हुए दिखा। विमान की गति 750 किमी/घंटे तक पहुंच गई थी।