रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल शुक्रवार को एक ब्लॉक डील करेगी जिसमें सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस (सिंगटेल) भारती एयरटेल में ₹8,500 करोड़ ($1 बिलियन) के शेयर बेच सकती है। फिलहाल सिंगटेल के पास कंपनी में 9.49% हिस्सेदारी है और बकौल रिपोर्ट, सिंगटेल 4.7 करोड़ शेयर बेचेगी। फ्लोर प्राइस कंपनी के शेयर के मौजूदा बाज़ार भाव से 3.6% कम है।