भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने डिजिटल असेट्स और अन्य बड़े सेक्टर्स को साइबर सिक्योरिटी मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार को आशंका है कि पाकिस्तान साइबर अटैक कर सकता है। सीईआरटी-इन ने बैंकों, बीमा कंपनियों और अन्य वित्तीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है जिससे इसकी रोकथाम समय पर की जा सके।