कुछ महीने पहले हिमाचल प्रदेश में उठे राजनीतिक संकट को लेकर इंडिया डेली लाइव को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी किसी को राज करने देना नहीं चाहती। उन्होंने कहा, "कौरवों को भी पांडवों को 5 गांव देने में समस्या थी। बीजेपी ने इसी लालच में हिमाचल के एमएलए को तोड़ा।"