बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुणे (महाराष्ट्र) में एक हरे रंग की दीवार को भगवा रंग से पेंट किया जिसे उद्धव सेना ने बचकाना बताया है। बकौल कुलकर्णी, एक वायरल मेसेज में था कि एक गली को हरे रंग से रंगा गया है और माला, फूल व अगरबत्ती जलाई गई है जिसके बाद वह वहां गईं।