Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बीजेपी ने घर-घर सिंदूर बांटने की रिपोर्ट्स को लेकर भारी विरोध के बाद जारी किया बयान
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday, 30 May, 2025
बीजेपी ने एक अखबार की कटिंग शेयर कर 'घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी बीजेपी' खबर का खंडन किया है। पार्टी ने कहा, "यह खबर पूरी तरह असत्य और छल से प्रेरित है। बीजेपी ने घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है।" ये रिपोर्ट्स सामने आने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने विरोध जताया था।
read more at X