शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच हिटाची एनर्जी इंडिया के शेयर गुरुवार को करीब 6% की उछाल के बाद ₹17,551 पर पहुंच गए जो कंपनी का नया 52-वीक हाई है। कंपनी के शेयरों का भाव जनवरी आखिर से अबतक 101% (2X) चढ़ा है। गौरतलब है कि चौथी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बीफोर टैक्स (पीबीटी) ₹246 करोड़ हो गया है।