Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बोट के बाद अर्बन कंपनी के IPO को भी सेबी से मिली मंज़ूरी, ₹1,900 करोड़ का होगा इश्यू
short by Vipranshu / on Tuesday, 2 September, 2025
होम सर्विसेज़ देने वाली अर्बन कंपनी के ₹1,900 करोड़ के आईपीओ को सेबी से मंज़ूरी मिल गई है। बकौल रिपोर्ट, इसमें ₹429 करोड़ का फ्रेश इश्यू व ₹1,471 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) होगा। कंपनी इस फंड का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, नए ऑफिस खोलने आदि में करेगी। इससे पहले सेबी ने बोट के आईपीओ को भी मंज़ूरी दी थी।