केरल की मालविका नायर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2024 में 45वीं रैंक हासिल की है। मालविका आईआरएस अधिकारी हैं और वह बेटे के जन्म के 17 दिन बाद मेन्स की परीक्षा में शामिल हुई थीं। मालविका ने कहा, "यह बहुत ही कठिन प्रयास था...परिवार के साथ की वजह से ही यह सब कर पाई।" मालविका के पति ट्रेनी आईपीएस हैं।