नागपुर (महाराष्ट्र) से लद्दाख घूमने गई एक महिला के कारगिल से लापता होने की खबर है। पुलिस व सेना उसकी तलाश में जुटी है। बकौल रिपोर्ट, महिला 9 मई को 15 वर्षीय बेटे संग कारगिल पहुंची थी और लापता होने से पहले बेटे को होटल में छोड़ गई थी। बकौल पुलिस, उसके बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान जाने की आशंका है।