भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में नेपाल-चीन को जोड़ने वाला 'मितेरी पुल' (फ्रेंडशिप ब्रिज) मंगलवार को बह गया। नेपाली अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ में कम-से-कम 18 लोग लापता हुए हैं जिसमें 6 चीनी नागरिक हैं। बकौल अधिकारी, बचाव कार्य जारी है और सेना का एक हेलीकॉप्टर बाढ़ में फंसे कई लोगों को निकालने में सफल रहा है।