अमारा राजा एनर्जी के शेयरों में बीते एक साल में 30% की गिरावट आई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 16 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है और टूटने की वजह से शेयरों की वैल्यूएशन कम हुई है। ऐसे में गिरावट आने पर इस स्टॉक में निवेश बढ़ाया जा सकता है।