Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बीते 6 महीनों में 22% रिटर्न, सातवें आसमान में पहुंच सकती है HAL के स्टॉक की कीमत
short by Tanya Jha / on Saturday, 5 July, 2025
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयरों में बीते 6 महीनों में करीब 22% की तेज़ी आई है। कंपनी की ऑर्डरबुक ₹1,84,000 करोड़ है जो इसके सालाना रेवेन्यू का 6 गुना है। वहीं, एचएएल को इस साल दिसंबर तक एलसीए मार्क 1ए के 12 इंजन की सप्लाई करने की उम्मीद है जिससे कंपनी को करीब ₹3,000 करोड़ का रेवेन्यू मिलेगा।