मॉनसून में भारी बारिश के बीच बादलों (धुंध) में आधी ढकी नोएडा की कथित तौर पर सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा स्पाइरा का वीडियो सामने आया है। सेक्टर 94 में स्थित इस 80 मंज़िला इमारत की ऊंचाई करीब 300 मीटर है। वायरल हो रहे वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक ऑनलाइन यूज़र ने इसे 'भारत का बुर्ज खलीफा' बताया।