सिंगर बादशाह के नए गाने 'वेलवेट फ्लो' को लेकर विवाद छिड़ गया है और पंजाब में बादशाह के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। ईसाई समाज ने गाने में 'चर्च' और 'बाइबल' शब्दों के इस्तेमाल को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। ईसाई समाज ने कहा है कि पुलिस बादशाह को गिरफ्तार करे व गाने को इंटरनेट से हटवाए।