रैपर बादशाह ने 'X' पर एक शायरी शेयर की है और लिखा, "याद नहीं आती होगी, शर्म तो आती होगी...झूठी ही सही, कसम तो खाती होगी।" इस पर एक यूज़र ने लिखा, "भाई दोनों लाइनों का कोई सेंस नहीं बन रहा है, डिलीट कर दो।" बादशाह ने जवाब दिया, "सेंस तो तेरे पैदा होने का भी नहीं है, वापस जाएगा?"