शेयर बाज़ार में बुधवार को कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नज़र रहेगी। इसकी वजह डील, नए कॉन्ट्रैक्ट्स, डिविडेंड और मैनेजमेंट बदलाव से जुड़े एलान हैं। इनमें वारी एनर्जीज़, येस बैंक, पीएनसी इंफ्राटेक, कोचीन शिपयार्ड, अदाणी पावर, कोचीन शिपयार्ड, टीसीएस, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक, यूपीएल, कर्नाटक बैंक, डीसीएम श्रीराम, एचबीएल इंजीनियरिंग, एक्यूटास केमिकल्स और मोंटे कार्लो फैशंस शामिल हैं।