इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ने के बाद मुड़ी हुई मिडल फिंगर का इशारा किया। उन्होंने दिवंगत पिता जेड के सम्मान में ऐसा किया। 1980 के दशक में जेड ने रग्बी करियर जारी रखने के लिए अपनी चोटिल उंगली का ऑपरेशन करवाने की जगह उसे कटवा लिया और खेलना जारी रखा था।