Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिना इजाज़त हज यात्रा पर जाने वालों पर सऊदी लगाएगा ₹4.54 लाख का जुर्माना
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 29 April, 2025
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि बिना आधिकारिक अनुमति के हज यात्रा पर जाने वाले लोगों पर करीब ₹4.54 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लोगों की सऊदी अरब में घुसने में मदद करने व उन्हें रहने के लिए जगह देने वालों पर भी ₹22.71 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा।