स्कॉटलैंड में सदरलैंड के पश्चिमी तट पर स्थित हांडा द्वीप की देखभाल के लिए स्कॉटिश वन्यजीव ट्रस्ट एक मैनेजर की तलाश कर रहा है। इस द्वीप पर इंसान नहीं रहते हैं और बताया जा रहा है कि मैनेजर को रहने के लिए घर, खाना-पीना और सालाना ₹26 लाख वेतन दिया जाएगा। कपल भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।