रिसर्चर डॉ. विशाखा शर्मा के मुताबिक, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल (बैड कोलेस्ट्रॉल) बढ़ने पर इसके लक्षण भी शरीर में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि थोड़ी देर चलने के बाद सांस फूलना, कार्निया (आंख की पारदर्शी बाहरी परत) के चारो तरफ ग्रे या वाइट या पीला पैच बनना और हाथ व पैर सुन्न और ठंडा पड़ना इसके लक्षण हैं।