केंद्र सरकार 70-वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'आयुष्मान वय वंदना योजना' चलाती है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख तक का मुफ्त कैशलेस इलाज मिलता है जिसका लाभ उठाने के लिए उन्हें कोई प्रीमियम जमा करने या फॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इसका कार्ड देशभर के 30,000 से ज़्यादा अस्पतालों में मान्य है।