रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एडवाइज़री जारी कर मीडिया संगठनों से सशस्त्र बलों के कर्मियों और उनके परिवारों की निजता बनाए रखने का आग्रह किया है। एडवाइज़री के मुताबिक, मीडियाकर्मी आमंत्रण के बिना सेवानिवृत्त व कार्यरत सशस्त्र बलों के कर्मियों के निजी आवासों पर इंटरव्यू के लिए जाने से और उनके व्यक्तिगत विवरणों को प्रकाशित करने से बचें।