हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में एआई आधारित ब्लड टेस्ट सुविधा शुरू हुई है जिसे फोटोप्लिथिस्मोग्राफी कहते हैं। कथित तौर पर भारत में पहली बार शुरू हुई इस सुविधा में बिना सुई व बिना दर्द के स्मार्टफोन से चेहरे को स्कैन कर चंद सेकेंड में बीपी, ऑक्सीजन लेवल, हार्टरेट वेरिएबिलिटी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन लेवल आदि की जानकारी मिल जाती है।