बिना हाथ वाली 18-वर्षीय भारतीय तीरंदाज़ शीतल देवी ने शनिवार को ग्वांगजू (दक्षिण कोरिया) में वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने तुर्किये की वर्ल्ड नंबर-1 ओज़नूर क्यूर गिर्डी को 146-143 से हराकर महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग का गोल्ड जीता। वह वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियन बनने वाली पहली बिना हाथ वाली महिला तीरंदाज़ हैं।