Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बिना CA के ऑनलाइन कैसे फाइल किया जा सकता है इनकम टैक्स रिटर्न?
short by Aakanksha / on Thursday, 19 June, 2025
खुद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए टैक्स-फाइलिंग पोर्टल (Incometax.gov.in) पर लॉग-इन कर ई-फाइल को सेलेक्ट करना होगा। असेसमेंट इयर को सेलेक्ट कर ऑनलाइन मोड सेलेक्ट करें और ITR फॉर्म के प्रकार चुन कर इनकम व टैक्स डिटेल भरें। अंत में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर और ओटीपी दर्ज कर रिटर्न ई-वेरिफाई करें।