अमेरिकी पॉप स्टार और सिंगर रिहाना मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर बेबी बंप के साथ नज़र आई हैं। उन्होंने ब्लैक रंग का आउटफिट पहना। रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं और बॉयफ्रेंड व अमेरिकी रैपर एएसएपी रॉकी के साथ यह उनका तीसरा बच्चा है। दोनों के 2 बेटे रिज़ा ऐथेल्स्टन मेयर्स और रायट रोज़ मेयर्स हैं।