बाबा वेंगा की अगस्त 2025 की 'डबल फायर', 'एलियन कॉन्टैक्ट', (3I/ATLAS रहस्यमयी ऑब्जेक्ट) 'वैश्विक गठबंधनों का विघटन' (नाटो व ईयू में बढ़ता तनाव और एशिया में बढ़ता राष्ट्रवाद) और 'आध्यात्मिक जागृति' जैसी भविष्यवाणियां सच साबित होती दिख रही हैं। डबल फायर का संबंध ऑस्ट्रेलिया में उल्का पिंड के गिरने या सैन्य संघर्ष से जोड़ा जा रहा है।