भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पहली बार एक टेस्ट पारी में 100 रन दिए हैं। 31 वर्षीय बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में अपने 32वें ओवर की पहली गेंद पर अपना 100वां रन दिया। इससे पहले उन्होंने 2024 में मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक 99 रन दिए थे।