भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह की पत्नी व आईसीसी प्रेज़ेंटर संजना गणेशन ने उनके नाम से चल रहे एक फेक X अकाउंट को रिपोर्ट किया है। उन्होंने फर्ज़ी अकाउंट के पोस्ट पर लिखा, "यह एक चोरी की गई पहचान और चोरी का कंटेंट है...मैंने तुम्हारे अकाउंट को रिपोर्ट कर दिया है...इसे हटा दो नहीं तो मुझे कानूनी कार्रवाई शुरू करनी होगी।"