मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 1 बार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छुआ। वहीं, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 से अधिक रन दिए। मौजूदा सीरीज़ में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बुमराह ने पारी में 6 नो बॉल फेंकी।