एलआईसी के एक अधिकारी ने बताया है कि अहमदाबाद विमान हादसे में एक बीमाधारक व उसके नॉमिनी दोनों की मौत हो गई है। अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति में बीमाधारक के श्रेणी-1 के वारिस तलाशे जाते हैं जो आमतौर पर बच्चे व रक्त संबंधी होते हैं। बकौल अधिकारी, इसके लिए वारिसों से घोषणा-पत्र लेकर दावे का निपटान होता है।