एक रेडिट यूज़र का दावा है कि एक भारतीय मैनेजर उसकी दोस्त को बीमार माता-पिता की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी नहीं लेने दे रहा था जबकि वह अनपेड इंटर्न है। उसने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। मैनेजर ने चैट में लिखा, "इंटर्नशिप में ज़िम्मेदारी भी होती है...बड़े इवेंट से 3 दिन पहले आप गायब हो गई।"