अभिनेत्री सुष्मिता सेन के पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने अपने रिश्ते की 7वीं ऐनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "कुछ कहानियां अपने टाइटल्स से आगे निकल जाती हैं लेकिन मायने नहीं बदलते। हम लवर्स नहीं हैं...अजनबी नहीं हैं। तुम कभी मेरा सेफ प्लेस थी...कहीं-ना-कहीं अब भी हो।" सुष्मिता से रोहमन 15-साल छोटे हैं।