Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ब्रोकरेज फर्म्स ने दी सुज़लॉन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह, 3 साल में 900% बढ़ा भाव
short by श्वेता भारती / on Tuesday, 5 August, 2025
ब्रोकरेज फर्म्स मॉर्गन स्टैनली, मोतीलाल ओसवाल और यूबीएस ने सुज़लॉन एनर्जी के शेयर को खरीदने को सलाह दी है। यूबीएस ने शेयर में 20% की बढ़त की संभावना जताई जबकि मोतीलाल ने इसका टारगेट प्राइस ₹82 तय किया है। गौरतलब है, इस कंपनी के शेयर ने पिछले तीन साल में शेयरधारकों को करीब 900% का रिटर्न दिया है।