ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई6 ने पहली बार एक महिला को प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। 1999 में संगठन में शामिल हुईं ब्लेज़ मेट्रेवेली 2025 के अंत में सर रिचर्ड मूर का स्थान लेंगी और 18वीं प्रमुख बनेंगी। खुफिया एजेंसी के 116-वर्ष के इतिहास में पहली बार है जब एमआई6 में किसी महिला प्रमुख की नियुक्ति हुई है।