बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी मैटल और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी ओपनएआई ने एआई-संचालित खिलौने, फिल्में और डिजिटल उत्पाद बनाने के लिए साझेदारी की है। मैटल और ओपनएआई साल के अंत तक अपना पहला एआई-संचालित उत्पाद लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। ओपनएआई को मैटल का आईपी नहीं मिलेगा और नियंत्रण मैटल के पास ही रहेगा।