एयर कंडीशनर में ड्राई मोड एक ऐसा फीचर है जो कमरे की नमी कम करता है। यह मोड कूल मोड की तुलना में कम बिजली की खपत करता है। दरअसल, कूल मोड में ऐसी बहुत तेज़ चलता है जबकि ड्राई मोड में एसी सिर्फ नमी हटाने पर फोकस करता है जिससे कंप्रेसर और फैन धीमे चलते हैं।