Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
ब्लॉक डील में अज़ीम प्रेमजी ट्रस्ट ने बेचे विप्रो के 20.23 करोड़ शेयर
short by Tanya Jha / on Tuesday, 10 June, 2025
अज़ीम प्रेमजी ट्रस्ट ने सोमवार को ब्लॉक डील के ज़रिए कंपनी के 20.23 करोड़ शेयर बेच दिए। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, इन शेयरों की कुल कीमत ₹5,057 करोड़ से भी अधिक है जिसे ₹250 प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर बेचा गया। पिछले 5 वर्षों में विप्रो के शेयरों ने निवेशकों को 142% से ज़्यादा का रिटर्न दिया है।