अहमदाबाद विमान हादसे की जांच के लिए ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजे जाने संबंधी खबरों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा है, "ये सब अटकलें हैं।" उन्होंने कहा, "ब्लैक बॉक्स भारत में ही है और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) इसकी जांच कर रहा है।" हादसे में 270 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।