रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बिना बेल्ट के 80 किलोग्राम वज़न उठाने के बाद 'पीठ की चोट के चलते' गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बकौल रिपोर्ट्स, वह करीब एक हफ्ते से बेड रेस्ट पर हैं। एक सूत्र ने बताया कि 'स्थिति काफी चिंताजनक' है। घायल होने के बाद वह दवा लेकर काम कर रही थीं।