पाकिस्तान में भयानक बाढ़ के बीच देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि लोगों को इसे वरदान की तरह समझना चाहिए। उन्होंने एक न्यूज़ चैनल से कहा, "ये जो पानी है उसको स्टोर कर लेना, जो लोग सड़क ब्लॉक करके बैठे हुए थे। वे ले जाएं अपने घर ये जो सारा...बाल्टी और टब में जमा कर लें।"