सेंट्रल अमेरिका के कोस्टा रिका की जेल में गार्ड्स ने एक बिल्ली को पकड़ा जिसके शरीर पर ड्रग्स के पैकेट चिपकाकर ड्रग तस्करी करवाई जा रही थी। बकौल रिपोर्ट्स, जेल के अधिकारियों ने एक बिल्ली को संदिग्ध अवस्था में जेल में घूमते देखा था और उन्हें उसपर शक हुआ जिसके बाद उसकी चेकिंग की गई तो मामले का खुलासा हुआ।